scriptRajasthan Politics: ‘कड़वे बोल बोलकर कोई नहीं जा सकता आगे’, भाजपा प्रदेश प्रभारी को सचिन पायलट का जवाब | Rajasthan Politics Sachin Pilot reply to BJP state in-charge Radha Mohan Agarwal | Patrika News
टोंक

Rajasthan Politics: ‘कड़वे बोल बोलकर कोई नहीं जा सकता आगे’, भाजपा प्रदेश प्रभारी को सचिन पायलट का जवाब

Sachin Pilot: सचिन पायलट ने कहा राजनीति में बेहतर टीका-टिप्पणी का एक स्तर रखना चाहिए। अपने विरोधियों को भी हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए।

टोंकDec 05, 2024 / 02:29 pm

Anil Prajapat

sachin pilot
play icon image
टोंक। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल दास के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि जब भी उनसे मिलूंगा तो जरूर पूछूंगा कि वह मुझसे इतना विशेष प्रेम क्यों रखते हैं? राजनीति में टीका-टिप्पणी का एक स्तर रखना चाहिए। पायलट ने बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र में गांवों के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बिना नाम लिए सचिन पायलट को फर्जी नेता बताया था।
सचिन पायलट ने भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल के बयान पर कहा कि मेरी अग्रवाल से अब तक मुलाकात भी नहीं हुई। ना ही मैं उन्हें जानता हूं। मैं जब भी उनसे मिलूंगा तो जरूर पूछूंगा कि वह मुझसे इतना विशेष प्रेम क्यों रखते हैं। राजनीति में बेहतर टीका-टिप्पणी का एक स्तर रखना चाहिए। अपने विरोधियों को भी हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए। कड़वे बोल बोलकर कोई आगे नहीं जा सकता।

दौसा में सरकार ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन हम जीते: पायलट

सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर कहा कि यह परिणाम चौंकाने वाला था। राजस्थान में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। यहां हम केवल एक ही सीट जीत पाए। पार्टी जब चुनाव जीतती है तो उसका श्रेय सब लेते हैं। आज अगर हम जीत नहीं पाए तो उसकी जिम्मेदारी भी सभी लोगों की है। दौसा का चुनाव हम जीते हैं। दौसा में सरकार ने सारे हथकंडे अपनाए। इसके बावजूद हम वहां चुनाव जीते। हम जहां चुनाव नहीं जीत पाए। वहां संगठन भी देख रहा है। कमेटियां भी बनी है। हम लोग सही समय पर सही कार्रवाई भी करेंगे।

Hindi News / Tonk / Rajasthan Politics: ‘कड़वे बोल बोलकर कोई नहीं जा सकता आगे’, भाजपा प्रदेश प्रभारी को सचिन पायलट का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो