scriptनाथद्वारा में शैक्षणिक भ्रमण पर गई छात्रा की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा सन्नाटा | student died went on Nathdwara educational tour in road accident | Patrika News
टोंक

नाथद्वारा में शैक्षणिक भ्रमण पर गई छात्रा की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोठड़ा से छात्र-छात्राओं का एक दल अध्यापकों के साथ 3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए मेवाड़ गया हुआ था।

टोंकDec 09, 2024 / 03:23 pm

Anil Prajapat

road-accident-2
Tonk News: टोंक। नगरफोर्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा के नाथद्वारा में शैक्षणिक भ्रमण के लिए गई छात्रा हेमलता पुत्री सत्यनारायण जांगिड़ निवासी खातोला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। छात्रा हेमलता 11वीं कक्षा में अध्ययनरत थी। छात्रा की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोठड़ा से छात्र-छात्राओं का एक दल अध्यापकों के साथ 3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए मेवाड़ गया हुआ था। जो उदयपुर से रवाना होकर एकलिंग जी के दर्शन करने के बाद नाथद्वारा पहुंचे थे।
नाथद्वारा में कृष्णा सर्किल पर मृतका छात्रा हेमलता जांगिड़ डंपर की चपेट में आ गई, जिसकी सिर में चोट लगने से मौत हो गई। छात्रा हेमलता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गईं।

Hindi News / Tonk / नाथद्वारा में शैक्षणिक भ्रमण पर गई छात्रा की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो