दत्तवास थानाधिकारी कालूराम मीणा ने बताया कि शुक्रवार की शाम को गांव अगरपुरा में किसान रामेश्वर रैगर (50) पुत्र कल्याण रैगर अपने खेत पर ट्रैक्टर मशीन से मवेशियों के लिए बाजरे की कुट्टी काट रहा था।
इसी दौरान मशीन से झटका लगने से वह जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा और अचेत हो गया। अचेतावस्था में परिजन उसे तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिलाय लेकर आए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रामेश्वर रैगर को मृत घोषित कर दिया।
जिससे झिलाय सीएचसी में परिजन फूट फूट रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर झिलाय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया दिया। पुलिस ने शनिवार की सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।