scriptखेत पर मशीन से कुट्टी काटते किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम | Patrika News
टोंक

खेत पर मशीन से कुट्टी काटते किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम

Tonk News: खेत पर मशीन से पशुओं के लिए चारा काटते समय 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया।

टोंकDec 08, 2024 / 02:33 pm

Santosh Trivedi

tonk

मृतक किसान रामेश्वर रैगर

Tonk News: निवाई। ग्राम पंचायत ललवाड़ी के गांव अगरपुरा में खेत पर मशीन से पशुओं के लिए चारा काटते समय 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ललवाड़ी सरपंच देवालाल मौके पर पहुंच गए और दत्तवास पुलिस को सूचना दी।
दत्तवास थानाधिकारी कालूराम मीणा ने बताया कि शुक्रवार की शाम को गांव अगरपुरा में किसान रामेश्वर रैगर (50) पुत्र कल्याण रैगर अपने खेत पर ट्रैक्टर मशीन से मवेशियों के लिए बाजरे की कुट्टी काट रहा था।
इसी दौरान मशीन से झटका लगने से वह जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा और अचेत हो गया। अचेतावस्था में परिजन उसे तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिलाय लेकर आए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रामेश्वर रैगर को मृत घोषित कर दिया।
जिससे झिलाय सीएचसी में परिजन फूट फूट रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर झिलाय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया दिया। पुलिस ने शनिवार की सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Tonk / खेत पर मशीन से कुट्टी काटते किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो