scriptसरपंच की दबंगई: गुमानपुरा टोल पर किया हंगामा, बिना पैसे दिए निकाली कार | Sarpanch created a ruckus at Gumanpura toll | Patrika News
टोंक

सरपंच की दबंगई: गुमानपुरा टोल पर किया हंगामा, बिना पैसे दिए निकाली कार

टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे स्थित गुमानपुरा टोल प्लाजा पर घांस सरपंच (प्रशासक) मुकेश गुर्जर ने दबंगई दिखाते हुए हंगामा किया।

टोंकMay 04, 2025 / 07:42 pm

Kamlesh Sharma

toll
टोंक/उनियारा। टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे स्थित गुमानपुरा टोल प्लाजा पर घांस सरपंच (प्रशासक) मुकेश गुर्जर ने दबंगई दिखाते हुए हंगामा किया। उन्होंने टोल कर्मियों को धमकाया और बिना टोल दिए टोल टैक्स का एक बूम बैरियर तोड़कर कार को दौड़ा कर ले गए। उसके पीछे एक कार और निकल गई। टोल प्रबंधक ने इसका मामला उनियारा थाने में दर्ज कराया है। मामला शनिवार शाम का है। सारा घटनाक्रम टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। टोल प्लाजा प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने जान-माल को आगे भी खतरा बताते हुए उनियारा थाने में मामला दर्ज कराया है। इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टोल से फुटेज मांगे हैं।
टोल प्लाजा प्रबंधक की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे काले कलर की कार में घास सरपंच मुकेश गुर्जर गुमानपुरा टोल प्लाजा पर आया। उसने टोल नहीं दिया। बल्कि वह कार से नीचे उतर कर टोल प्लाजा कर्मचारियों को धमकाता हुआ टोल प्लाजा का बूम बैरियर तोडक़र एक ओर कर दिया। इसके बाद बिना टोल दिए ही कार लेकर निकाल ले गया।

टोल कर्मचारियों में दहशत

टोल प्लाजा प्रबंधक का कहना है कि इस तरह से जिम्मेदार लोग ही कानून का उलंघन करेंगे तो माहौल बिगड़ेगा। उन्होंने बताया जिस तरह से आरोपी ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को धमका कर बिना टोल टैक्स दिए वाहन को भगाकर ले गया है। उससे टोल कर्मचारियों में डर बैठ गया है। उन्हें जान माल के नुकसान का अंदेशा है। इसलिए इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News / Tonk / सरपंच की दबंगई: गुमानपुरा टोल पर किया हंगामा, बिना पैसे दिए निकाली कार

ट्रेंडिंग वीडियो