खींवसर. पंचायत समिति के प्रधान एवं उप प्रधान के बीच पांच वर्ष से कुर्सी को लेकर शुरू हुई राड शुक्रवार को मारपीट तक पहुंच गई। पंचायत समिति सभागार में आयोजित साधारण सभा में प्रधान के पति व उप प्रधान के बीच जमकर मारपीट हुई।
नागौर•May 04, 2025 / 05:16 pm•
Ravindra Mishra
खींवसर पंचायत समिति में उप प्रधान के साथ मारपीट करते हुए।
Hindi News / Nagaur / नागौर: साधारण सभा में चले लाते घूसे, प्रधान के पति व उप प्रधान के बीच मारपीट; मची अफरा-तफरी