scriptRajasthan News: इंजन चलाते समय पैर फिसला, कुएं में गिरने से किसान की मौत | Tonk News: farmer dies after falling into well | Patrika News
टोंक

Rajasthan News: इंजन चलाते समय पैर फिसला, कुएं में गिरने से किसान की मौत

Tonk News: राजस्थान में इंजन चलाते समय पैर फिसलने से किसान कुएं में गिर गया। किसान की मौत से पूरे गांव में सनसनी मच गई।

टोंकMay 02, 2025 / 05:12 pm

Santosh Trivedi

tonk news farmer death

मृतक रामशरण बैरवा

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के नगर गांव में खेत पर स्थित कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पचेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मालपुरा पहुंचाया।

इंजन चलाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा

पूर्व सरपंच राजू सिंह ने बताया कि मृतक रामशरण बैरवा (32) पुत्र मदन लाल निवासी नगर है। मृतक के भाई गणेश ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि रामशरण खेत पर फसल की सिंचाई करने गया था, जहां इंजन चलाने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उधर थाना अधिकारी मुकेश चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले में हर पहलू की जांच में जुटी है।

Hindi News / Tonk / Rajasthan News: इंजन चलाते समय पैर फिसला, कुएं में गिरने से किसान की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो