scriptकैंसर पीड़ित हिना खान हुईं खुश, फैंस को दी ये खुशखबरी | Cancer patient Hina Khan becomes Korea Tourism ambassador | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर पीड़ित हिना खान हुईं खुश, फैंस को दी ये खुशखबरी

Hina Khan Good News: हिना खान बेहद खुश और उत्साहित हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि…

मुंबईMay 14, 2025 / 07:49 pm

Saurabh Mall

Hina Khan Good News

Hina Khan Good News

Hina Khan Latest Post: टीवी और फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री हिना खान, जो इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं, ने अपने फैंस के साथ एक खास और दिल खुश कर देने वाली खबर साझा की है। हिना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें ‘कोरिया टूरिज्म’ का एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश और उत्साहित हैं।

कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनी हिना खान

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ हिना ने कोरिया पर्यटन ऑर्गनाइजेशन भारत को धन्यवाद कहा। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ”कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं।”
हिना ने बताया कि इस सम्मान से उन्हें जो खुशी मिली है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं।
उन्होंने लिखा, ”इस खूबसूरत देश में हाल ही में आई और देश में बिताए पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पुराने महलों से लेकर सड़कों तक, कोरिया बेहद खूबसूरत देश है, जिसका जादू दिखता है। यहां के अद्भुत नजारे, स्वादिष्ट भोजन और संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए मैं एक्साइटेड हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। इस सम्मान के लिए एंड्रयू जेएच किम और कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन इंडिया का धन्यवाद।”

हिना ही नहीं ये एक्टर भी है विदेश में एंबेसडर

हिना के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं, जो विदेशों के एंबेसडर हैं। अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल ही थाईलैंड सरकार ने उन्हें अपना एंबेसडर नियुक्त किया था। पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें देश का ‘ब्रांड एंबेसडर’ और ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर’ नियुक्त किया। कोरोना महामारी के दौरान किए गए मानवीय प्रयासों के कारण सोनू सूद को ‘मसीहा’ शब्द का टैग भी मिला है।

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर पीड़ित हिना खान हुईं खुश, फैंस को दी ये खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो