scriptहिना खान ने कैंसर की जंग के बीच मांगी दुआ, अकेले कोने में बैठीं आई नजर, चेहरे पर दिखा दर्द | Hina Khan post Pain on face praying Allah for recover breast cancer fans worried | Patrika News
TV न्यूज

हिना खान ने कैंसर की जंग के बीच मांगी दुआ, अकेले कोने में बैठीं आई नजर, चेहरे पर दिखा दर्द

Hina Khan Instagram: हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो गया है। उन्होंने एक बार फिर अपने लिए दुआ मांगी है। उनके चेहरे पर उदासी नजर आ रही है।

मुंबईApr 11, 2025 / 02:15 pm

Priyanka Dagar

Hina Khan post

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने कैंसर को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से गुजर रही हैं। हिना खान को अक्सर अपनी बीमारी के लिए भगवान के आगे सिर झुकाते देखा गया है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वह एक मस्जिद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा है। वह अकेले कोने में बैठी हुई हैं और उन्होंने हाथ जोड़कर अपने लिए दुआ लिखा है। हिना खान अपनी हेल्थ के लिए एक बार फिर भगवान के दरबार में पहुंची हैं। 

हिना खान ने किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह कैंसर के जख्म हो या उनकी जानलेवा बीमारी में बॉयफ्रेंड रॉकी का साथ देना वह हर चीज अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखती हैं। कुछ समय पहले हिना खान मक्का मदीना गई थीं वहां से भी उन्होंने अपने लिए दुआ मांगी थी। अब एक बार फिर वह अपने लिए दुआ मांगती नजर आ रही हैं। हिना ने जो फोटो शेयर की है। उसमें वह मस्जिद परिसर के एक कोने में बुर्का पहन कर बैठी हुई हैं और उनके चेहरे पर कोई हंसी नहीं है वह दूसरी तरफ मुंह मोड़कर नीचे जमीन पर बैठी हैं। हिना खान ने अक्सर पहले भी अपनी बीमारी को लेकर डर दिखाया है। उन्होंने बताया है कि उनका कैंसर से बुरा हाल हो गया था तब उनके परिवार ने उन्हें संभाला था। अब एक बार फिर हिना खान के चेहरे पर कैंसर का डर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने निर्णय पर किया पोस्ट, लिखा- आप अपनी जगह…

Hina Khan Breast Cancer

हिना खान के लिए फैंस मांगते हैं दुआ (Hina Khan Instagram)

हिना खान के फैंस अक्सर उनके पोस्ट पर कमेंट करते नजर आते हैं। वह हिना खान के लिए दुआ मांगते भी दिखते हैं। हिना खान ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि एक मेरा ऐसा फैन है जिन्हें मैं जानती भी नहीं हूं और उनकी मम्मी से कभी मिली भी नहीं हूं लेकिन उनसे बात की है और वह भी मेरे लिए मेरी हेल्थ के लिए दुआ मांगती हैं। हिना खान के नाम पर लोगों ने हैंड पंप तक लगवा दिए हैं ताकि जितने लोग पानी पीएंगे उन्हें दुआ देंगे। ऐसे में हिना खान का ये पोस्ट उनके फैंस को चिंतित कर सकता है।

Hindi News / Entertainment / TV News / हिना खान ने कैंसर की जंग के बीच मांगी दुआ, अकेले कोने में बैठीं आई नजर, चेहरे पर दिखा दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो