scriptश्रमदान को जुटे सैकड़ों हाथ तो निखरा एनिकट का स्वरूप, जन-जन ने की सराहना | Patrika News
उदयपुर

श्रमदान को जुटे सैकड़ों हाथ तो निखरा एनिकट का स्वरूप, जन-जन ने की सराहना

झाड़ोल में अमृतं जलम् अभियान के तहत आयोजन, पुलिस उपअधीक्षक, विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने किया श्रमदान

उदयपुरApr 02, 2025 / 11:31 pm

Shubham Kadelkar

झाड़ोल. राजस्थान पत्रिका की ओर से अमृतं जलम् अभियान के तहत बुधवार को विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ोल के निकट स्थित मानसी नदी पर बने एनिकट पर श्रमदान किया गया। अभियान के तहत झाड़ोल पुलिस उपअधीक्षक नेत्रपाल सिंह, विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत, सरपंच आशा देवी, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, जनप्रतिनिधियों, विद्या निकेतन के छात्रों सहित ग्रामीणों ने साफ-सफाई कर श्रमदान में भागीदारी निभाई। सुबह 10 बजे शुरू हुए अभियान के तहत श्रमदान का कार्य दोपहर 1 बजे तक चला। इस दौरान एनिकट के आसपास जंगली झाड़ियां, प्लास्टिक की थैलियां, बोतलों सहित अन्य कई प्रकार के फैले कचरे को एकत्र किया गया। देखते ही देखते एनिकट के आसपास का क्षेत्र जगमगा उठा।
ग्रामीणों ने बताया कि एनिकट में बारिश के दौरान आने वाला 3-4 माह भी नहीं रुकता है। एनिकट के पास मिट्टी भरने से इसकी भराव क्षमता नाम मात्र की रह गई है। इस कारण बारिश में पहाड़ों से एकत्रित होकर आने वाला पानी आगे की ओर बह जाता है। अगर एनिकट की मरम्मत के साथ गहराई बढ़ाने के लिए खुदाई करा दी जाए तो बारिश के पानी का एनिकट में ठहराव लम्बे समय तक किया जा सकता है।

गंदगी को हटाकर स्वच्छता का दिया संदेश

अमृतं जलम् अभियान के तहत श्रमदान में सरपंच आशादेवी वडेरा, उप सरपंच नीलम राजपुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल गायरी, मंडल उपाध्यक्ष लालसिंह राणावत, महामंत्री निर्मल दर्जी, भाजपा एसटी मोर्चा जिला मंत्री बंशीलाल वडेरा, भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू निमावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गायरी, वार्डपंच रवि गायरी, मनीष पुरोहित, राजू सोनी, वार्डपंच धीरज पूर्बिया, भावुक जैन, हीरालाल प्रजापत, प्रवीण वेद, साथिन हेमलता त्रिवेदी, चंदवास साथिन धापू देवी, क्रिसिल फाउंडेशन से जशोदा पुजारी, महान सेवा संस्थान से ललित प्रकाश जोशी, कैलाशचंद्र, एलडीसी वीरेंद्रसिंह झाला, विद्या निकेतन विद्यालय के प्रधानाचार्य लालसिंह शक्तावत एवं विद्यालय के छात्रों सहित ग्रामीणों ने श्रमदान कर गंदगी को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

साफ-सफाई रखने तथा घाट बनाने के लिए दिए निर्देश

झाड़ोल विकास अधिकारी राजावत श्रमदान स्थल पर पहुंचे। जहां राजस्थान पत्रिका की ओर से अमृतं जलम् अभियान को सराहा और इस पहल को अनुकरणीय बताया। उसके बाद श्रमदान में भागीदारी निभाई। विकास अधिकारी राजावत ने एनिकट पर ग्राम पंचायत को शीघ्र ही घाट बनाने के निर्देश दिए। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं उप सरपंच ने घाट निर्माण वाले स्थल पर साफ-सफाई कर शीघ्र ही घाट बनाने का विश्वास दिलाया।

Hindi News / Udaipur / श्रमदान को जुटे सैकड़ों हाथ तो निखरा एनिकट का स्वरूप, जन-जन ने की सराहना

ट्रेंडिंग वीडियो