लोगों के लिए वरदान साबित होगा जल संरक्षण: अहीर
सरपंच हेमंत अहीर ने पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई कर जल संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। गर्मी में जल संरक्षण आमजन के लिए वरदान साबित होगा। जल है तो जीवन है। पत्रिका के अभियान से प्राकृतिक जल स्त्रोत को सहेजने के लिए आमजन को प्रेरणा मिलेगी।
इन्होंने निभाई भागीदारी
भटेवर सरपंच हेमन्त अहीर, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज अहीर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र खारोल, हीरालाल अहीर, उदयलाल अहीर, ललित अहीर, नन्दलाल अहीर, जगदीश अहीर, भूरालाल अहीर, मांगीलाल पटेल, अमित अहीर, श्रवण सिंह, पूरण अहीर, सत्यनारायण शर्मा, किशन अहीर, पप्पू साहू, स्नेहलता के साथ पंचायत क्षेत्र की मातृशक्ति ने भी श्रमदान में योगदान दिया।