scriptमौसम की तरह बदल रहे सोना-चांदी के भाव | Patrika News
उदयपुर

मौसम की तरह बदल रहे सोना-चांदी के भाव

सर्राफा बाजार में दिख रहा भारी उलटफेर, एक दिन में ही सोना ढाई हजार, चांदी एक हजार रुपए चढ़ी

उदयपुरApr 12, 2025 / 04:57 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

उदयपुर. वैश्विक स्तर पर चल रहे उथल-पुथल का सबसे बड़ा असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिख रहा है। जहां पिछले दिनों दोनों धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं अब तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बाजार का रूख अनिश्चितता लिए हुए है। तेजी और मंदी से सर्राफा बाजार में भारी उलटफेर चल रहा है और व्यापारी सकते में है। महावीर जयंती पर गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद रहा। शुक्रवार को उदयपुर में सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया। सोने का भाव ढाई हजार रुपए की तेजी के साथ 94000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। चांदी की कीमत में भी 1030 रुपए की तेजी रही, जिससे कीमत 93780 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अप्रेल की शुरुआत पर चांदी का भाव एक लाख रुपए से पार पहुंच गया था, जो दस दिन के दरमियान ही साढ़े आठ हजार रुपए तक टूटा। इसी तरह से सोने के भाव में भी भारी फेरबदल देखने को मिला। अप्रेल की शुरुआत में गुरुवार तक सोने के भाव में दो हजार रुपए तक का फर्क था, जिसमें शुक्रवार को करीब 1500 रुपए का सुधार हुआ।

बढ़ोतरी की अहम वजह

– अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से घरेलू कीमतों में तेजी आई। ट्रंप सरकार ने चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगाई, जिसके जवाब में चीन ने 125 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी।
– वैश्विक मंदी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर 100 अंक से नीचे गिरकर कमजोर हो गया, जिससे सर्राफा की कीमतों को ज्यादा समर्थन मिला। वित्तीय बाजारों में व्यापार और आर्थिक अनिश्चितता, मुद्रास्फीति की आशंका, मंदी का जोखिम और राजनीतिक तनाव के चलते सोने के प्रति आकर्षण बढ़ता रहा है।

पिछले दिनों में इस तरह उतार-चढ़ाव

दिनांक – चांदी टंच – सोना स्टैंडर्ड

1 अप्रेल – 101350 – 93500

2 अप्रेल – 100850 – 93200

3 अप्रेल – 96720 – 92000
4 अप्रेल – 94150 – 92000

5 अप्रेल – 91150 – 90800

6 अप्रेल – 91150 – 90800

7 अप्रेल – 91680 – 90000

8 अप्रेल – 92460 – 90300
9 अप्रेल – 92750 – 91500

10 अप्रेल – 92750 – 91500

11 अप्रेल – 93780 – 94000

(चांदी: प्रति किलो, सोना प्रति तोला)

Hindi News / Udaipur / मौसम की तरह बदल रहे सोना-चांदी के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो