दरअसल, वल्लभनगर के उदा खेड़ा गांव में मोती कृष्ण गोशाला के पास गुरुवार सुबह 5 बजे एक पैंथर ने गाय के बछड़े का शिकार किया। शिकार के बाद भागते समय वह पास ही पानी के टंकी में गिर गया। टंकी करीब 10 फीट गहरी थी। पैंथर इतनी ऊंची छलांग नहीं लगा पाने से निकल नहीं पाया, जिससे टंकी में ही बैठा रहा।
जानकारी गोशाला संचालक ने वन विभाग को दी। सूचना पर असिस्टेंट फॉरेस्ट अधिकारी सुरेश मेनारिया, वनरक्षक भूपेंद्र सिंह देवड़ा, नरेश पटेल और तकनीशियन कन्हैयालाल व गोर्धनलाल पहुंचे। उन्होंने भींडर रेंजर कैलाश मेनारिया को जानकारी दी।
पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर उदयपुर भेजा
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर उदयपुर वन विभाग के संरक्षण में भेजने का निर्णय लिया। इसके लिए उदयपुर से विशेष टीम पहुंची और गुरुवार शाम करीब 7 बजे तक निकाला जा सका। जिसे उदयपुर लाया गया। गोशाला के लोग बछड़े के शिकार के बाद से ही पैंथर की तलाश कर रहे थे।