scriptआज से 6 मई तक रेगूलेट-रीशड्यूल होगी रेल सेवाएं | Patrika News
उदयपुर

आज से 6 मई तक रेगूलेट-रीशड्यूल होगी रेल सेवाएं

रेलवे की ओर से चितौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपाल सागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उदयपुरMay 03, 2025 / 01:46 am

surendra rao

उदयपुर. रेलवे की ओर से चितौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपाल सागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के चलते गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन जो जयपुर से प्रस्थान करेगी वह 3 से 5 मई तक कपासन स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी। गाडी संख्या 19605, मदार जं.-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो मदार जं. से प्रस्थान करेगी वह 6 मई को कपासन स्टेशन पर 31 मिनट रेगूलेट रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 6 मई को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार जं. रेलसेवा 6 मई को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

Hindi News / Udaipur / आज से 6 मई तक रेगूलेट-रीशड्यूल होगी रेल सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो