अचानक होटल में पहुंची पुलिस तो चल रहा था देह व्यपार का गंदा खेल, इस हाल में मिले दिल्ली-नेपाल से मंगाई 5 युवतियों के साथ 7 युवक
7 Young Men And 5 Young Women Arrested: युवक-युवतियों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन करते हुए कार्रवाई की। इसमें 7 युवक, दिल्ली, रायपुर झारखण्ड व नेपाल से आई 5 युवतियों को गिरफ्तार किया।
Prostitution Work In Hotel: उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए 7 युवक और 5 युवतियों सहित 12 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल में चल रहे अवैध काम का भंडाफोड़ा।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सेक्टर-13 स्थित होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार में संलिप्त युवक-युवतियों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन करते हुए कार्रवाई की। इसमें 7 युवक, दिल्ली, रायपुर झारखण्ड व नेपाल से आई 5 युवतियों को गिरफ्तार किया।
मामले में आरोपी गांव पादरड़ा श्यामपुरा झाड़ोल-सराड़ा निवासी मुकेश कुमार मीणा, बावलवाड़ा भाणदा के भावेश, सादवाड़ा थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी राजेश कुमार साद, वार्ड-5, थाणा कोतवाली डूंगरपुर निवासी नाथूराम पटेल, रेबारियों का गुड़ा शिव कॉलोनी प्रतापनगर निवासी यशपाल वैष्णव, पटेलवाड़ा बोरी कोतवाली डूंगरपुर निवासी बापूलाल पटेल, थाणा डूंगरपुर निवासी जयेश भाटिया को गिरफ्तार किया।
51.62 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर के फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने 51.62 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और फतहनगर थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया ने बताया कि यादव बस्ती जैवाणा में नाकाबन्दी की। इस दौरान सनवाड़ की तरफ से कार आई। कार रोकने का ईशारा करने पर भी बदमाश कार को भगा ले गए। आरोपी अडगेला नाथद्वारा निवासी दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया। कार में मादक पदार्थ स्मैक 51.62 ग्राम बरामद की।