हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार घायल, पढ़े पूरी खबर
बकरी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
कोटड़ा. बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा खोखरिया नाल सुरंग के समीप उस समय हुआ, जब चालक ने अचानक सामने आई बकरी को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कार में सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बेकरिया पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला और निजी वाहन की सहायता से सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार किया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर जिला अस्पताल रेफर किया। जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग उदयपुर से जालौर अपने गांव लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर अक्सर मवेशियों के अचानक आने से ऐसे हादसे होते रहते है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर या चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।
Hindi News / Udaipur / हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार घायल, पढ़े पूरी खबर