scriptRajasthan : मेवल की महारानी ईडाणा माता का 12 माह बाद अग्नि स्नान, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु | Rajasthan Shakti Peeth idana mata agni snan | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan : मेवल की महारानी ईडाणा माता का 12 माह बाद अग्नि स्नान, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सलूंबर जिले में मेवाड़ की प्रमुख शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में करीब एक साल बाद माताजी ने अग्नि स्नान किया। ईडाणा माता ने स्वयं अग्नि स्नान कर चैत्र नवरात्र से पूर्व ही भक्तों को अद्भुत दर्शन दिए।

उदयपुरMar 18, 2025 / 07:18 pm

Kamlesh Sharma

Shakti Peeth idana mata agni snan
गींगला। सलूंबर जिले में मेवाड़ की प्रमुख शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में करीब एक साल बाद माताजी ने अग्नि स्नान किया। ईडाणा माता ने स्वयं अग्नि स्नान कर चैत्र नवरात्र से पूर्व ही भक्तों को अद्भुत दर्शन दिए।
मंगलवार सुबह 11:15 बजे अचानक मंदिर में प्रतिमा के पास अग्नि प्रस्फुटित हो गई। माता के अग्नि स्नान की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के पहुंच गई। करीब एक घंटे तक माता का अग्नि स्नान हुआ। ईडाणा माता ने इससे पहले करीब एक वर्ष पूर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रेल को अग्नि स्नान हुआ था।
Shakti Peeth idana mata agni snan
गौरतलब है कि ईडाणा माताजी में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए चुंदड़, लच्छा आदि सामग्री का भार जब-जब माताजी पर अधिक हो जाता है तो स्वत: अग्नि प्रज्वलित होकर विशाल रूप ले लेती है, जिससे सारी पूजन सामग्री भस्म हो जाती है। अग्नि स्नान के दौरान उठने वाली आज की लपटें और धुंआ दूर-दूर तक दिखाई देता है। यह करीब एक-दो घंटे तक बना रहता है। उसके बाद फिर से माताजी का शृंगार होता है।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan : मेवल की महारानी ईडाणा माता का 12 माह बाद अग्नि स्नान, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो