scriptसुहागरात मनाए बिना भागी दुल्हन, पति से बोली- मैंने मन्नत मांगी है; फिर हैरान कर देने वाली वजह आई सामने | The Robber Bride Fled With Jewelry And Money | Patrika News
उदयपुर

सुहागरात मनाए बिना भागी दुल्हन, पति से बोली- मैंने मन्नत मांगी है; फिर हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

Udaipur News: पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश करने टीम गठित की।

उदयपुरMar 10, 2025 / 11:27 am

Alfiya Khan

udaipur crime news
उदयपुर झाड़ोल। फलासिया थाना पुलिस ने शादी कर रुपए व जेवरात लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने जेल भेजा। थानाधिकारी सीताराम मीणा ने बताया कि एक जनवरी को भुनरिया वार्ड नं. 65 सूरसागर जिला जोधपुर निवासी परमानंद (45) पुत्र राणाराम भील ने रिपोर्ट दी।
बताया कि घर की देखरेख करने के लिए मैंने विवाह के बारे में परिचित से बात की। परिचित ने सुमित्रा का फोटो भेजा। मैंने पसंद कर रिश्ता पक्का किया। दूसरे दिन दीपक ने बताया कि विवाह में खाने का खर्चा व तीन प्रकार के आभूषण का खर्चा मुझे देना होगा। दीपक ने 2 लाख 21 हजार रुपए देने की मांग की। मैंने 5100 रुपए और अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्म पूरी की।
उसके बाद बाकी के रुपए और जेवरात लाने के लिए कहा। करीब 15 दिन बाद मैंने रुपए की व्यवस्था की और लड़की के घर सोम घाटा पहुंचा। जहां मैंने 2 लाख रुपए दीपक को दे दिए और मेरे द्वारा लाए सोने का मंगलसूत्र, कान के झूमके, चांदी के पायजेब सुमित्रा को देकर एक दूसरे को माला पहनाकर विवाह की रस्म की।
उसके बाद सुमित्रा को गाड़ी में बैठाकर घर जोधपुर की तरफ रवाना हुआ। बीच रास्ते में सुमित्रा ने कहा कि मैंने मन्नत मांगी है कि जब मेरी शादी हो जाएगी तो मैं अंबाजी के दर्शन करने जाऊंगी। इस पर हम अंबाजी शाम 7 बजे पहुंचे और दर्शन करने के लिए लाइन में खड़े हो गए।
मैं दर्शन कर साइड में खड़ा होकर सुमित्रा की प्रतीक्षा करने लगा। मंदिर के लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट करवाया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। सुमित्रा ने धोखाधड़ी कर झूठे विवाह का ढोंग कर लाखों रुपए व जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश करने टीम गठित की। शनिवार को सुमित्रा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कब्जे से जेवरात बरामद किए।

Hindi News / Udaipur / सुहागरात मनाए बिना भागी दुल्हन, पति से बोली- मैंने मन्नत मांगी है; फिर हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो