scriptUdaipur: घर से गायब युवक का शव झील के पास मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका; परिजनों का शव लेने से इनकार | Udai: The body of a young man who left home at night was found near the lake in the morning, murder suspected | Patrika News
उदयपुर

Udaipur: घर से गायब युवक का शव झील के पास मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका; परिजनों का शव लेने से इनकार

उदयसागर झील के पास युवक का शव मिलने पर फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, शव नहीं लेने पर अड़े परिजन

उदयपुरApr 19, 2025 / 11:48 am

anand yadav

Rajasthan News: राजस्थान में उदयपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर उदयसागर झील के पास एक युवक का आज शव मिला है। झील पर पार्क के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची। रातभर से युवक को तलाश रहे परिजन भी सूचना मिलने पर झील पर पहुंचे। परिजनों ने परिस्थितिजन्य हालात देखकर हत्या की आशंका जताई है।

रात को घर से निकला, सुबह मृत मिला

मृतक की पहचान कुराबड़ थाना क्षेत्र के छोटा गुड़ा निवासी शंकर (34) पुत्र लोगर डांगी के रूप में की। युवक के परिवारजन रात से उसकी तलाश कर रहे थे। परिवार ने बताया कि रात को युवक के पास कोई कॉल आया था। तब वह अपनी बाइक लेकर रात करीब 8.30 बजे घर से निकल गया था। इसके बाद वह रातभर घर नहीं आया। परिजन आज तड़के वापस उसकी तलाश में जुटे। सुबह करीब 6 बजे के करीब उदयसागर के पास पहुंचे तो उसकी बाइक मिली लेकिन वह नहीं मिला।

हत्या की आशंका, शव नहीं लेने पर अड़े परिजन

परिजनों ने युवक को बाइक मिलने के बाद आसपास खोजा। जैसे ही उदयसागर झील के पास गए, पार्क के पास उसका शव पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके की स्थिति से ऐसा लग रहा कि उसका मर्डर किया गया है। मौके पर प्रतापनगर पुलिस और जाब्ता भी पहुंचा। वार्ड पंच घनश्याम सालवी ने बताया कि युवक के एक बेटी है। हत्या की आशंका जताते हुए परिजन शव नहीं उठाने को लेकर अड़ गए। एएसपी सिटी उमेश ओझा ने समझाइश की।

Hindi News / Udaipur / Udaipur: घर से गायब युवक का शव झील के पास मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका; परिजनों का शव लेने से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो