script4 राज्यों के बीच चलने वाली ‘स्पेशल ट्रेनों’ के फेरे बढ़े, देखें लिस्ट | frequency of special trains running between 4 states increased | Patrika News
उज्जैन

4 राज्यों के बीच चलने वाली ‘स्पेशल ट्रेनों’ के फेरे बढ़े, देखें लिस्ट

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार किया है……

उज्जैनJul 02, 2025 / 05:36 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत हुई है।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

-उधना सूबेदारगंज उधना स्पेशल – 4 जुलाई से 26 सितम्बर तक शुक्रवार तथा सूबेदारगंज उधना स्पेशल 5 जुलाई से 27 सितंबर तक सूबेदारगंज से हर शनिवार को चलेगी।

-मुम्बई सेंट्रल काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल स्पेशल-2 जुलाई से 24 सितम्बर तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति बुधवार तथा काठगोदाम मुम्बई सेंट्रल स्पेशल 3 जुलाई से 25 सितम्बर तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को चलेगी।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को नए तरीके से लेनी होगी ‘छुट्टी’, नहीं तो कटेगी ‘सैलरी’

-मुम्बई सेंट्रल कानुपर अनवरगंज मुम्बई सेंट्रल स्पेशल-मुम्बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्पेशल 6 जुलाई से 28 सितम्बर तक मुम्बई सेंट्रल से प्रति रविवार को तथा कानपुर अनवरगंज स्पेशल 7 जुलाई से 29 सितम्बर तक कानपुर अनवरगंज से सोमवार को चलेगी।

Hindi News / Ujjain / 4 राज्यों के बीच चलने वाली ‘स्पेशल ट्रेनों’ के फेरे बढ़े, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो