scriptAlert : जानिए क्यों है ‘घिबली ट्रेंड’ खतरनाक, पुलिस ने दी चेतावनी | Know why Ghibli trend is dangerous, police issues warning | Patrika News
उज्जैन

Alert : जानिए क्यों है ‘घिबली ट्रेंड’ खतरनाक, पुलिस ने दी चेतावनी

Ghibli Trend Alert : हर यूजर अपने फोटो को एआई जेनरेटेड घिबली स्टाइल में बदलवाने के ट्रेंड में शामिल हो रहा है। लेकिन इस क्रेज के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, जो अपके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।

उज्जैनApr 18, 2025 / 01:21 pm

Avantika Pandey

Ghibli trend is dangerous

know why Ghibli trend is dangerous?

Ghibli Trend Alert : हर यूजर अपने फोटो को एआई जेनरेटेड घिबली स्टाइल में बदलवाने के ट्रेंड में शामिल हो रहा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम पर इस ट्रेंड ने खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। लेकिन इस क्रेज के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं।
ये भी पढ़े- क्या है Ghibli ट्रेंड? सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह ने शेयर की तस्वीर

एडवायजरी जारी कर दी चेतावनी

पुलिस अधीक्षक ने एडवायजरी जारी कर चेतावनी दी कि जैसे ही कोई ट्रेंड वायरल(Ghibli Trend Alert) होता है, साइबर अपराधी फर्जी ऐप्स, वेबसाइट्स और एपीके फाइलों के जरिए लोगों को निशाना बनाने लगते हैं। बिना जांचे-परखे डाउनलोड किए ऐप्स से आपकी पर्सनल फोटो, मोबाइल कॉन्टैक्ट्स और बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो सकती हैं। अगर आपने गलती से कोई फर्जी ऐप इंस्टॉल कर लिया तो आपके मोबाइल से निजी फोटो, बैंक डिटेल्स और कॉन्टैक्ट्स साइबर अपराधियों के पास जा सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी निजता खतरे में पड़ सकती है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

खुद को ऐसे करें सुरक्षित

  • कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और सोर्स को अच्छी तरह जांचें।
  • वाट्सऐप या टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से मिली अनजान एपीके फाइल्स को बिल्कुल भी डाउनलोड न करें।
  • केवल ऑफिशियल वेबसाइट या वेरिफाइड ऐप स्टोर से ही एआइ इमेज जेनरेटर डाउनलोड करें।
  • किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचें, चाहे वह कितना भी आकर्षक क्यों न लगे।

पुलिस की अपील: सतर्क रहें

पुलिस ने सभी यूजर्स से अपील की है कि इंटरनेट पर किसी भी वायरल ट्रेंड(Ghibli Trend Alert) को फॉलो करने से पहले पूरी जानकारी जरूर लें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करें या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।

Hindi News / Ujjain / Alert : जानिए क्यों है ‘घिबली ट्रेंड’ खतरनाक, पुलिस ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो