scriptमहाकाल मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदा, महामृत्युंजय मंत्र का किया जाप | Mahakal Temple Film star Govinda chant Mahamrityunjaya mantra | Patrika News
उज्जैन

महाकाल मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदा, महामृत्युंजय मंत्र का किया जाप

Mahakal Temple: गोविंदा ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, विधि-विधान से की पूजा अर्चना..।

उज्जैनMar 29, 2025 / 08:09 pm

Shailendra Sharma

govinda
Mahakal Temple: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। फिल्मी स्टार्स, राजनेता और बिजनेसमैन के साथ क्रिकेटर्स भी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। शनिवार को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे और पूरे विधि-विधान से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान गोविंदा ने महामृत्युंजय मत्र का जाप भी किया।
देखें वीडियो-

फिल्म अभिनेता गोविंदा शनिवार दोपहर 3.30 बजे उज्जैन पहुंचे और सबसे पहले बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। गोविंदा जब तक महाकाल मंदिर में रहे पूरे समय बाबा को निहारते रहे और मन ही मन अपनी भावना उन तक पहुंचाते रहे। गोविंदा ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। महाकाल के दर्शन करने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा मेरे ही नहीं, सबके मन की बात जानते हैं। उनसे क्या मांगूं, वो सबकुछ बिना मांगे ही देते हैं।

यह भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में हुआ कुछ ऐसा की मचा हंगामा…


महाकाल के दर्शन करने के बाद गोविंदा उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हो गए। कल यानी रविवार को उज्जैन शहर में होने वाले सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोविंदा फिर वापस उज्जैन आएंगे। महाकाल मंदिर पहुंचने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गोविंदा का स्वागत और सत्कार कर उन्हें महाकाल का प्रसाद व महाकाल के नाम की शॉल भेंट की गई।

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर में फिल्म स्टार गोविंदा, महामृत्युंजय मंत्र का किया जाप

ट्रेंडिंग वीडियो