scriptअंगूर गले में फंसने से बच्चे की मौत, हर कोई हैरान | mp news 16 month old child dies after grapes got stuck in windpipe | Patrika News
उज्जैन

अंगूर गले में फंसने से बच्चे की मौत, हर कोई हैरान

mp news: 16 महीने के बच्चे की श्वास नली में फंसा अंगूर, ठसके लेते हुए अचेत हुआ बच्चा और थम गई सांसें…।

उज्जैनFeb 08, 2025 / 07:28 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे की अंगूर गले में अटकने से मौत हो गई। बच्चे की उम्र महज 16 महीने थी जिसकी श्वास नली में अंगूर फंस गया था और यही उसकी मौत की वजह बन गया। बच्चे की मां का कहना है कि अंगूर खाने के बाद बालक ठसके लेते हुए अचेत हुआ तो निजी अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंगूर फंसने से बच्चे की मौत होने से हर कोई हैरान है।
माधवनगर पुलिस ने बच्चे का शव का पोस्टमार्टम कराया है और शॉर्ट पीएम का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गांव की रहने वाली हाफीजा 31 जनवरी को अभिनंदन परिसर स्थित मेले में सामान बेचने आई है। महिला के साथ उसका 16 महीने का बेटा बाबू उर्फ अहद भी था। शुक्रवार शाम को मां मेले में बैग बेच रही थी और उसने ठेले से अंगूर खरीदकर बच्चे के पास में रखे थे। तभी खेलते खेलते बच्चे अहद ने एक बड़ा अंगूर लिया और गटक लिया। अंगूर निगलते ही वह ठसके लेने लगा और अचेत हो गया।
यह भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया ले रहे थे आवेदन तभी युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, अधिकारियों के फूले हाथ पैर


आसपास के दुकानदारों की मदद से मां बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंची परंतु यहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शनिवार सुबह पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा है। डॉक्टर का कहना है कि बालक के गले में अंगूर फंसने की आशंका है कि परंतु शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Hindi News / Ujjain / अंगूर गले में फंसने से बच्चे की मौत, हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो