घंटों तक जमीन पर पड़ा रहा शव
बड़ा बेटा जिद पर ऐसा अड़ा कि शव करीब 5 घंटे तक घर के बाहर जमीन पर पड़ा रहा। इसके पुलिस को आकर मामला संभालना पड़ा। पुलिस की समझाइश के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताल लिधौरा का है। यहां पर 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का निधन हो गया था।
छोटे भाई ने की थी पिता की देखभाल
ध्यानी सिंह के छोटे बेटे दामोदर सिंह ने पिता की देखभाल की थी। पिता की मौत के बाद वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान बड़ा बेटा किशन सिंह अपने परिवार के साथ पहुंच गया और अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गया। इस पर छोटे भाई ने विरोध किया कि पिता की बीमारी के दौरान देखभाल उसने की थी।
शव के दो टुकड़े करने की बात
मामला शांत नहीं होता देखा, बड़े भाई किशन ने पिता के शव को दो टुकड़े में बांटकर अंतिम संस्कार करने की बात कह दी। उसने का कहा कि एक का मैं, एक टुकड़े का तुम अंतिम संस्कार कर लो। इसके बाद पुलिस ने आकर समझाइश दी। तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ।