जहर खाकर पिता को लगाया फोन..
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि फाजलपुरा की रहने वाली 25 साल की रोशनी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। रोशनी ने क्षीरसागर पार्क पहुंचकर जहर खाया और फिर अपने पिता को फोन लगाकर कहा- मैं जा रही हूं। इसके बाद जब भाई उसे ढूंढता हुआ पार्क में पहुंचा तो रोशनी बेहोशी की हालत में मिली। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 11 महीने पहले हुई थी शादी
रोशनी के पिता ने बताया कि 11 महीने पहले ही बेटी की शादी पड़ोस में रहने वाले समीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। विवाद बढ़ने पर रोशनी मायके में आकर रहने लगी थी। इसके बाद हम काजी के पास भी पहुंचे परंतु उन्होंने 15 दिन पति पत्नी को साथ में रहने की सलाह देकर लौटा दिया। परेशान होकर बेटी ने जहर खा लिया है।