scriptशादी के 11 महीने बाद फोन कर बोली बेटी- ‘मैं जा रही हूं’, भाई पहुंचा तो मिली बेहोश.. | mp news after 11 months marriage daughter called and said I am leaving | Patrika News
उज्जैन

शादी के 11 महीने बाद फोन कर बोली बेटी- ‘मैं जा रही हूं’, भाई पहुंचा तो मिली बेहोश..

mp news: पार्क में बेहोशी की हालत में मिली बहन को भाई अस्पताल लेकर पहुंचा जहां हालत गंभीर बनी हुई है…।

उज्जैनMay 02, 2025 / 08:01 pm

Shailendra Sharma

ujjain daughter
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शादी करके ससुराल पहुंची नई दुल्हन को पति और ससुराल वाले परेशान करने लगे। मामला तलाक तक पहुंचा गया फिर किसी तरह समझाईश से मामला कुछ शांत हुआ। लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों की प्रताड़ना नहीं रुकी तो नवविवाहिता ने जहर खाकर पिता को फोन कर कहा कि मैं जा रही हूं। सूचना पर महिला का भाई पार्क पहुंचा तो वहां बहन बेसुध पड़ी थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहर खाकर पिता को लगाया फोन..

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि फाजलपुरा की रहने वाली 25 साल की रोशनी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। रोशनी ने क्षीरसागर पार्क पहुंचकर जहर खाया और फिर अपने पिता को फोन लगाकर कहा- मैं जा रही हूं। इसके बाद जब भाई उसे ढूंढता हुआ पार्क में पहुंचा तो रोशनी बेहोशी की हालत में मिली। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

योगेन्द्र बनकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, ऐसे सामने आया सच…


11 महीने पहले हुई थी शादी

रोशनी के पिता ने बताया कि 11 महीने पहले ही बेटी की शादी पड़ोस में रहने वाले समीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। विवाद बढ़ने पर रोशनी मायके में आकर रहने लगी थी। इसके बाद हम काजी के पास भी पहुंचे परंतु उन्होंने 15 दिन पति पत्नी को साथ में रहने की सलाह देकर लौटा दिया। परेशान होकर बेटी ने जहर खा लिया है।

Hindi News / Ujjain / शादी के 11 महीने बाद फोन कर बोली बेटी- ‘मैं जा रही हूं’, भाई पहुंचा तो मिली बेहोश..

ट्रेंडिंग वीडियो