scriptजयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट | mp news Policeman came with warrant from Jaipur died in accident | Patrika News
उज्जैन

जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

mp news: टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रहे ट्रक से टकराई कार, पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत, एक गंभीर घायल…।

उज्जैनFeb 08, 2025 / 08:57 pm

Shailendra Sharma

ujjain accident
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में राजस्थान के एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार दोपहर को पाट चौकी के पास उस वक्त हुआ जब कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पुलिस जवान व दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
ujjain accident news

जयपुर से वारंट तामील करने आया था पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल किशनलाल खटीक जयपुर से 4 फरवरी को वारंट तामील कराने के लिए निकले थे। कुछ वारंट तामील कराने के बाद वो उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए आए थे और यहीं से लौटते वक्त दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे में कॉन्स्टेबल किशनलाल के साथ दो अन्य लोगों की मौत हुई है जिनके नाम प्रकाश धानुका निवासी इंदौर और चंद्रपाल झाला निवासी भैंसाखेड़ी घट्टिया के तौर पर हुई है। वहीं गोलू उर्फ रोहन निवासी जयपुर गंभीर रूप से घायल है ।

यह भी पढ़ें

एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप



कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर डाली थी तस्वीर

शिप्रा पथ थाने से मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल किशनलाल 4 फरवरी को जयपुर से वारंट तामील करने निकले थे। कुछ वारंट की तामील के बाद वे बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए और सोशल मीडिया पर फोटो भी डाली। इसके बाद बाकी वारंट की तामील कर जयपुर लौटने वाले थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।

Hindi News / Ujjain / जयपुर से वारंट लेकर आए पुलिसकर्मी की मौत, महाकाल दर्शन कर लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो