ये भी पढ़े
– भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री पर चोरी का केस दर्ज ये पूरा मामला…
ये पूरा मामला उज्जैन जिले के कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जवासिया कुमार का है। कायथा थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात आरोपी रामेश्वर और उसकी मां सुंदरबाई के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल रामेश्वर शराब के नशे में धुत था और खाना नहीं मिलने पर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। कुछ देर बाद विवाद इतना बड़ गया कि बेटे ने धारदार हथियार से सुंदरबाई पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत(Son killed his Mother) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
मामले की जांच शुरू
एसडीओपी भविष्य भास्कर के मुताबिक, आरोपी रामेशवर का ये पहला जुर्म नहीं है। इससे पहले भी रामेश्वर के खिलाफ कायथा थाने में मारपीट एवं आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।