scriptचौपाल : जल संकट से निपटने बोर की बढ़ाई जाए गहराई, टैंकर भी रखें तैयार | Patrika News
उमरिया

चौपाल : जल संकट से निपटने बोर की बढ़ाई जाए गहराई, टैंकर भी रखें तैयार

जल समस्या से निपटने गांधी ग्राम में एसडीएम ने लगाई चौपाल

उमरियाApr 15, 2025 / 04:00 pm

Ayazuddin Siddiqui

जल समस्या से निपटने गांधी ग्राम में एसडीएम ने लगाई चौपाल

जल समस्या से निपटने गांधी ग्राम में एसडीएम ने लगाई चौपाल

पाली तहसील के गांधी ग्राम में जल उपलब्ध कराने के लिए अम्बिकेश प्रताप सिंह एसडीएम पाली ने नागरिकों की चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना। गांधी ग्राम में लगभग 200 की आबादी है। हर वर्ष गर्मी में पानी की किल्लत होती है। गत वर्ष टैंकर से पानी सप्लाई कर लोगों की प्यास बुझाने का काम किया गया था।

जन चौपाल में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री हिमांशु जायसवाल से जल स्तर की जानकारी ली और हैण्ड पम्प और बोर की स्थिति का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि जहां जरूरत हो पाइप लाइन बढ़ायी जाये, बोर को साफ कराके अगर गहराई बढ़ाने से काम चल सकता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए। ग्राम पंचायत सचिव नयन सिंह को टैंकर की मरम्मत कराते हुए तैयार रखने के निर्देश दिए। ट्रैक्टर का काम ऐसे लोगों को दिया जाए जो एक ट्रैक्टर ब्रेकडाउन होने पर दूसरे ट्रैक्टर से पानी की आपूर्ति कर सके। जन चौपाल में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उपयंत्री विजय सिंह को पहाड़ के नीचे बने तालाब पर जहां जल का प्राकृतिक रिसाव हो रहा है इसके लिए तालाब में मोटी पन्नी बिछा कर ऊपर से काली मिट्टी डालकर पानी सहेजने की जिम्मेदारी सौंपी है।

जन चौपाल में अंजनी चम्पुरिया, पतरू राम, इब्राहिम नोवानी, सिरवतिया बाई सरपंच घुनघुटी, जीवन बैगा पूर्व सरपंच, चंद्र दत्त शिवहरे, पुष्पा तेकाम जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक पाली सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।

Hindi News / Umaria / चौपाल : जल संकट से निपटने बोर की बढ़ाई जाए गहराई, टैंकर भी रखें तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो