ग्रामीणों को जल का महत्व बताते हुए कहा गया कि जल को संरक्षित करना सबकी जिम्मेदारी है। जल बचाने में सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। जल के जीवन मानव का जीवन संभव नही है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामकृपाल साहू एवं नवांकुर संस्था बचहा के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जायसवाल, आदर्श ग्राम भरौली के सक्रिय कार्यकर्ता सोमचंद्र कोल, विकास बर्मन एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बचहा के सदस्य संदीप चौधरी, काशी राम, पंचायत सचिव चंद्रकांत तिवारी उपस्थित रहे।