प्रशासन द्वारा जनता के साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआईआर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाते हुए डीजीपी से अशोकनगर जिले की मुंगावली पुलिस द्वारा सत्तापक्ष को खुश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर की गई फर्जी एफआईआर को तत्काल वापस लिए जाने मांग की है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, धु्रव प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, मिथिलेश राय, विजय कोल, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, संतोष सिंह, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश कोल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।