scriptबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास नाइट सफारी के लिए निकले विदेशी पर्यटकों की कार में लगी आग | mp news foreign tourist car fire near Bandhavgarh Tiger Reserve | Patrika News
उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास नाइट सफारी के लिए निकले विदेशी पर्यटकों की कार में लगी आग

mp news: कार में सवार थे दो अमेरिकी पर्यटक और ड्राइवर, वक्त रहते सभी कार से उतरे…।

उमरियाFeb 15, 2025 / 09:22 pm

Shailendra Sharma

umaria
mp news: मध्यप्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां विदेशी पर्यटकों की एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि वक्त रहते विदेशी पर्यटक और कार चालक कार से उतर गए वरना उनकी जान जा सकती थी। विदेशी पर्यटक नाइट सफारी की बुकिंग करने के लिए जा रहे थे तभी ताला मोड़ के पास ये हादसा हो गया।
घटना शनिवार रात की है। घटना उस वक्त घटी जब ये पर्यटक नाइट सफारी के लिए टिकट बुक कराने ताला जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कार एमपी 18 डी 3354 नंबर की कार अचानक जलने लगी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। गनीमत रही की कार का पॉवर लॉक नहीं लगा जिससे ड्राइवर सहित दोनों विदेशी पर्यटक बाहर निकल गए। हादसे के तुरंत बाद, अमेरिका निवासी महिला सहित दोनों पर्यटकों को दूसरी कार से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

यह भी पढ़ें

एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें



बताया जा रहा है कि ये दोनों पर्यटक पतौर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने ताला की ओर जा रहे थे। दरअसल नाइट सफारी की टिकट ऑफलाइन मिलती है, जिसके लिए पर्यटकों को बुकिंग काउंटर जाना होता है। वहां से टिकट कन्फर्म होने के बाद प्रबंधन उन्हें जिप्सी उपलब्ध कराता है। इसी के चलते दोनों पर्यटक निजी वाहन से ताला जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में उनकी कार आग की चपेट में आ गई।

Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास नाइट सफारी के लिए निकले विदेशी पर्यटकों की कार में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो