scriptखड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत | Patrika News
उमरिया

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

एंबुलेंस में आक्सीजन, डॉक्टर नहीं होने पर परिजनों ने जताया विरोध

उमरियाFeb 22, 2025 / 04:40 pm

Ayazuddin Siddiqui

एंबुलेंस में आक्सीजन, डॉक्टर नहीं होने पर परिजनों ने जताया विरोध

एंबुलेंस में आक्सीजन, डॉक्टर नहीं होने पर परिजनों ने जताया विरोध

कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कमलेश राजपूत पिता राधा किशन उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी और विजय ठाकुरवानी पिता मनोहर ठाकुरवानी उम्र 50 साल निवासी कैंप पाली से उमरिया की ओर आ रहे थे। ग्राम पिपरिया के पास खडे ट्रक क्रमांक आरजे 46 जीए 4468 से दोनों टकरा गए। घटना में उन्हें गंभीर चोटे आई। दोनों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की मानें तो परिजनों ने एम्बुलेंस में ऑक्सीजन और डाक्टर न होना बताया। परिजनों ने अस्पताल में इस बात को लेकर विरोध भी किया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है।
एक्सीडेंट करने पर मामला कायम
उमरिया. मानपुर थाना अंतर्गत धमोखर पुलिया के पास चौकी ताला के पास आरोपी द्वारा वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में वाहन क्रमंाक एमपी 20 जेडएल 7666 के चालक पर मामला कायम कर लिया है। घटना में उर्मिला पाल, रमेश पाल, पार्वती पाल सभी निवासी ग्राम सलैया चैकी अमरपुर थाना इंदवार घायल हुए हैं।

Hindi News / Umaria / खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो