scriptसोशल मीडिया में अश्लील फोटो भेजकर पैसे की डिमांड करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार साल बाद किया गिरफ्तार | Patrika News
उमरिया

सोशल मीडिया में अश्लील फोटो भेजकर पैसे की डिमांड करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार साल बाद किया गिरफ्तार

मानपुर पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

उमरियाFeb 02, 2025 / 04:13 pm

Ayazuddin Siddiqui

मानपुर पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

मानपुर पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेज कर रकम की डिमांड करने वाले आरोपी को मानपुर पुलिस ने चार साल बाद गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर नाबालिक की अश्लील फोटो भेजकर तीन हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। जिस पर नाबालिक ने परिजनों के साथ मानपुर थाने पहुंचकर चार साल पहले वर्ष 2021 के फरवरी माह में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इस बीच आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भरसक प्रयास की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी निवेदिता नायडू ने विशेष टीम गठित की थी जिसमें एएसआई आनंद केदार, हेड कॉन्स्टेबल विकास मिश्र, कांस्टेबल राजेन्द साहू थे। जिन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी ही सूझबूझ के साथ आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया और शनिवार को न्यायालय में पेश किया है।

Hindi News / Umaria / सोशल मीडिया में अश्लील फोटो भेजकर पैसे की डिमांड करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार साल बाद किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो