रास्ते को लेकर था जमीनी विवाद, देवर ने कर दी महिला सीएचओ की हत्या
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरहटा में सीएचओ के पद में पदस्थ महिला की हत्या उसके देवर ने कर दी। जानकी पति नवीन कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी गड़ी मोहल्ला चंदिया की सिर में सब्बल मारकर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि मृतक के रिश्ते के देवर के साथ रास्ते को लेकर जमीनी विवाद रहा है। इसी बात को लेकर रिश्ते के देवर ने भाभी के सिर में दिनदहाड़े सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर शाम लगभग 4 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ था इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी देवर जान प्रकाश कुशवाहा ने भाभी जानकी कुशवाहा के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया। जिसके कारण महिला घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर गई। आस पड़ोस के लोगों के द्वारा खून से लथपथ महिला जानकी कुशवाहा को चंदिया चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन चंदिया अस्पताल में कोई भी चिकित्सक नहीं मिलने के बाद उसे उसी अवस्था में जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद मौके और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम आदि की कार्यवाही कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Umaria / रास्ते को लेकर था जमीनी विवाद, देवर ने कर दी महिला सीएचओ की हत्या