हाथी पांव बीमारी से लोगों को बचाने घर-घर जाकर कराया जाएगा फाइलेरिया की दवा का सेवन
राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 10 से 25 फरवरी तक होगा आयोजित
राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 10 से 25 फरवरी तक होगा आयोजित
राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 10 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 10 से 14 फरवरी तक स्कूल, महाविद्यालय, छात्रावास, कार्यालयों में दवा का सेवन, 15 फरवरी से 21 फरवरी तक घर-घर दवा का सेवन तथा 22 से 25 फरवरी तक कालोनी, वार्डो में छूटे हुए व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी रवि साहू ने जिला चिकित्सालय उमरिया में आयोजित मीडिया एडवोकेसी को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर डॉ. व्हीएस चंदेल, राजेश वर्मा जिला सलाहकार भोपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 100 मिली ग्राम डीईसी गोली, 400 मिलीग्राम की एलवेंडाजोल की गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 200 मिली ग्राम डीईसी की 2 गोली, एलवेंडाजोल की 1 गोली तथा 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग को 300 मिग्रा की 3 गोली तथा एक गोली एलवेंडाजोल की खिलाई जाएगी। इसी तरह आइवरमेक्टिन गोली ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती माताओ, अत्यधिक वृद्ध, गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्तियों को गोली नहीं खिलाई जाएगी। गोली का सेवन खाली पेट नहीं करना है। दवा का सेवन समक्ष में कराया जाएगा तथा दवा सेवन के पश्चात व्यक्ति के बाएं हाथ की छोटी उंगली पर मार्किग की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोली के प्रतिकूल प्रभाव नहीं है, फिर भी अगर किसी के शरीर मे माइक्रो फाइलेरिया के कीटाणु होते है तो दवा के सेवन से नष्ट होने पर अनुशंगी प्रभाव होते है जैसे सिरदर्द, बदनदर्द, पेटदर्द, उल्टी दस्त इत्यादि होती है तो नजदीक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, चिकित्सा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर आवश्यक दवा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे घबराएं नहीं, यह क्षणिक होता है व मरीज स्वत: ठीक हो जाता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि फाइलेरिया हाथी पांव से बचने के लिए गोली का सेवन अवश्य करें। साथ ही फाइलेरिया से बचने के लिए गोली खिलाने वाली टीम का आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
Hindi News / Umaria / हाथी पांव बीमारी से लोगों को बचाने घर-घर जाकर कराया जाएगा फाइलेरिया की दवा का सेवन