scriptतबादला एक्सप्रेस: छह प्रभारी निरीक्षक सहित 11 के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन, प्रमोद कुमार मिश्रा गंगा घाट प्रभारी | 11 including six inspectors working hangePramod Kumar Mishra Ganga Ghat in charge | Patrika News
उन्नाव

तबादला एक्सप्रेस: छह प्रभारी निरीक्षक सहित 11 के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन, प्रमोद कुमार मिश्रा गंगा घाट प्रभारी

11 including six inspectors working hangePramod Kumar Mishra Ganga Ghat in charge उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें सदर कोतवाली के साथ बांगरमऊ, सफीपुर, बिहार आदि थाना शामिल है। ‌

उन्नावApr 12, 2025 / 10:44 pm

Narendra Awasthi

थाना का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक
11 including six inspectors working hangePramod Kumar Mishra Ganga Ghat in charge उन्नाव में कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिसमें बांगरमऊ, सफीपुर, गंगा घाट, सदर कोतवाली, थाना एएचटी, बिहार थाना शामिल है। इसके अतिरिक्त अतिरिक्त निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने स्थानांतरित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल नव नियुक्त प्रकार भार ग्रहण करने को कहा है। अवनीश कुमार सिंह को सदर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ह्यूमन ट्रैफिकिंग कानपुर से जयपुर तक बिछा जाल, दोबारा बेचने की थी तैयारी, पीड़िता ने सुनाई आप बीती

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली प्रमोद कुमार मिश्र को गंगा घाट का थाना प्रभारी बनाया गया है। गंगा घाट प्रभारी अनुराग सिंह को सफीपुर का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ अवनीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली बनाया गया। जबकि प्रभारी निरीक्षक मौरावां चंद्रकांत सिंह को बांगरमऊ का प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी कुंवर बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक मौरावां, प्रभारी निरीक्षक थाना सफीपुर श्याम नारायण सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी के पद पर भेजा गया है।

इनका भी हुआ स्थानांतरण

प्रभारी सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन संचालन सेल, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ, सीपीसी सेल प्रभारी मोहम्मद इरशाद त्यागी को अचलगंज थाना में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है। जबकि पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रियम्बद मिश्रा को प्रभारी सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन संचालन सेल, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ, सीपीसी सेल का प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष बिहार सुब्रत नारायण को थानाध्यक्ष सफीपुर, चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगा घाट राहुल सिंह को थानाध्यक्ष बिहार बनाया गया है। जबकि अतिरिक्त निरीक्षक थाना सफीपुर रामबचन भारती को अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में हसनगंज भेजा गया है।

Hindi News / Unnao / तबादला एक्सप्रेस: छह प्रभारी निरीक्षक सहित 11 के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन, प्रमोद कुमार मिश्रा गंगा घाट प्रभारी

ट्रेंडिंग वीडियो