उत्तर प्रदेश के उन्नाव में थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली प्रमोद कुमार मिश्र को गंगा घाट का थाना प्रभारी बनाया गया है। गंगा घाट प्रभारी अनुराग सिंह को सफीपुर का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ अवनीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली बनाया गया। जबकि प्रभारी निरीक्षक मौरावां चंद्रकांत सिंह को बांगरमऊ का प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी कुंवर बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक मौरावां, प्रभारी निरीक्षक थाना सफीपुर श्याम नारायण सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी के पद पर भेजा गया है।
इनका भी हुआ स्थानांतरण
प्रभारी सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन संचालन सेल, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ, सीपीसी सेल प्रभारी मोहम्मद इरशाद त्यागी को अचलगंज थाना में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है। जबकि पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रियम्बद मिश्रा को प्रभारी सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन संचालन सेल, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ, सीपीसी सेल का प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष बिहार सुब्रत नारायण को थानाध्यक्ष सफीपुर, चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगा घाट राहुल सिंह को थानाध्यक्ष बिहार बनाया गया है। जबकि अतिरिक्त निरीक्षक थाना सफीपुर रामबचन भारती को अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में हसनगंज भेजा गया है।