भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती: बालिकाओं को बेबी केयर किट, निकाली गई शोभायात्रा
Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar Jayanti, Baby care kits given to girls उन्नाव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से बनाई जा रही है। इस मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। डीएम कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन, वन स्टाफ सेंटर में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई।
Bharat Ratna Bhimrao Ambedkar Jayanti: Baby care kits given to girls उन्नाव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता, सीडीओ सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। पुलिस लाइन सभागार में भी एसपी दीपक ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वन स्टाफ सेंटर में महिला कल्याण विभाग की तरफ से बालिकाओं को बेबी केयर किट का वितरण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भारत रत्न शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। पन्नालाल हाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा और गति देने का काम किया है। भारत के संविधान के निर्माण में बाबा साहब का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने नारी शक्ति, श्रमिक, दलित आदि सर्व समाज के हित में काम किया है। वर्तमान सरकार भी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपनों को साकार करने के लिए कार्य कर रही है। हमें महापुरुषों के आदर्शों पर चलना चाहिए।
बाबा साहब का जीवन संघर्षों में बीता
मुख्य विकास अधिकारी ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों में बीता है। लेकिन उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा और उपलब्धियां हासिल करते हुए विश्व पटल पर देश के कीर्तिमान को स्थापित किया है। हमें ईमानदारी से बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गौड़, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, नवआगत एडीएम नमामि गंगे विदेश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
रिजर्व पुलिस लाइन की अंबेडकर जयंती
रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर परिचय डाला और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अगले अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वन स्टाफ सेंटर में मनाया गया अंबेडकर जयंती
महिला कल्याण विभाग की तरफ से वन स्टाफ सेंटर में अंबेडकर जयंती मनाई गई। जिसमें बालिकाओं को बेबी केयर किट दिया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमा नाथ राय, अवधेश कुमार यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी दिवाकर ओझा, वन स्टाफ सेंटर मैनेजर एकता श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Hindi News / Unnao / भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती: बालिकाओं को बेबी केयर किट, निकाली गई शोभायात्रा