उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें सचिन गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता निवासी डरियन टोला केसरगंज सदर कोतवाली और मनीष अग्रवाल पुत्र सतीश चंद्र अग्रवाल निवासी बावन पुरानी बाजार थाना सदर कोतवाली शामिल है। जिनके पास से कूलिंग फैन स्टैंड, दो कैलकुलेटर, दो ब्लूटूथ, लेजर बुक, सट्टा पर्ची, पॉकेट डायरी, आइडेंटी कार्ड, एटीएम कार्ड आदि भी बरामद हुआ है।
जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को स्वस्तिक होंडा एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया है। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक करुणा शंकर श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल भास्कर यादव, कांस्टेबल टीटू, कांस्टेबल नपीसुद्दीन शामिल है।