scriptनाराजगी: 31 मार्च को रिटायर, शिक्षकों की फाइल नहीं भेजी गई पेंशन निदेशालय | Displeasure: Teachers retired on March 31, files not sent to Pension Directorate | Patrika News
उन्नाव

नाराजगी: 31 मार्च को रिटायर, शिक्षकों की फाइल नहीं भेजी गई पेंशन निदेशालय

Teachers retired on March 31, files not sent to Pension Directorate उन्नाव में 31 मार्च को रिटायर होने वाले शिक्षकों की फाइल पेंशन निदेशालय ना भेजे जाने से शिक्षकों में नाराजगी है। मिड डे मील, फल और चिक्की अधिक धनराशि के संबंध में भी ये मांग की गई है।

उन्नावMar 02, 2025 / 05:05 pm

Narendra Awasthi

बैठक करते शिक्षक नेता
Teachers retired on March 31, files not sent to Pension Directorate उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों को 31 मार्च के दिन भविष्य निधि का भुगतान और पेंशन स्वीकृति आदेश देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 31 मार्च 2025 को रिटायर होने वाले शिक्षकों की भविष्य निधि और पेंशन की फाइलें अभी तक पेंशन निदेशालय नहीं भेजी गई है। सभी शिक्षकों की पेंशन वाली फाइल को निदेशालय भेज कर शीघ्र निस्तारण कराया जाए। स्थानीय निराला पार्क में आयोजित बैठक में महामंत्री अनुपम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक नेता मौजूद थे। ‌ इस मौके पर 28 मार्च रमजान के अंतिम शुक्रवार का अवकाश है। परीक्षा की समय सारणी में संशोधन करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें

धर्म परिवर्तन के बाद मुस्लिम लड़की की शादी हिंदू लड़के से, मौलाना सहित चार प्रमुख दर्ज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। महामंत्री अनुपम मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के खाते में पूरे साल भेजी गई समस्त धनराशि की विद्यालय वार सूची संगठन की तरफ से मांगी गई थी। जो अभी तक नहीं दी गई। उन्होंने शीघ्र जारी करने की मांग की है। मध्यान्ह भोजन में परिवर्तन लागत और खाद्यान्न की धनराशि एक माह पहले भेजी जाए। फल और चिक्की की धनराशि उपयोग के अनुसार एक महीना पहले भेजा जाए।

व्यय योजना उपलब्ध कराने की मांग

अनुपम मिश्र ने बताया कि खातों में भेजे जाने वाली धनराशि के व्यय योजना भी विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाए। ‌इसी प्रकार वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र समय से विद्यालय भेजे जाने की मांग की गई है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा, सरल कुमार, अनिल शुक्ला, अनूप शुक्ला, रामबाबू सिंह, तौसीफ अली खान सहित शिक्षक और शिक्षक नेता मौजूद थे। ‌

Hindi News / Unnao / नाराजगी: 31 मार्च को रिटायर, शिक्षकों की फाइल नहीं भेजी गई पेंशन निदेशालय

ट्रेंडिंग वीडियो