उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ओहरापुर कोड़िया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय रंगीता, अपनी ढाई साल की बेटी के साथ के लिए दवा लेने के लिए गई थी। मोटरसाइकिल 24 वर्षीय देवर गौरव चल रहा था। फरहदपुर सेवा अस्पताल से दवा लेकर वापस लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मां बेटी सड़क की तरफ गिर गई। जबकि देवर सड़क के किनारे आ गया। चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अंकित अपनी बेटी और पत्नी की मौत से बदहवास हो गया।
क्या कहती है पुलिस?
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची हसनगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हसनगंज थाना प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि डंपर चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम में लगाई गई है। एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छाया है।