scriptजिला दैनिक यात्री संघ की उत्तर रेलवे डीआरएम से मांग: मेमू ट्रेनों का संचालन 12 साल पहले की तरह किया जाये | Jila Dainik yatri Sangh demand: MEMU trains operated between Shuklaganj-Lucknow | Patrika News
उन्नाव

जिला दैनिक यात्री संघ की उत्तर रेलवे डीआरएम से मांग: मेमू ट्रेनों का संचालन 12 साल पहले की तरह किया जाये

Jila Dainik yatri Sangh demand, MEMU trains operated between Shuklaganj-Lucknow उन्नाव जिला दैनिक यात्री संघ ने उत्तर रेलवे मंडल प्रबंधक से मेमू ट्रेन का संचालन शुक्लागंज से लखनऊ के बीच कराए जाने की मांग की है। इन ट्रेनों को 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक कैंसिल कर दिया गया है। 

उन्नावMar 18, 2025 / 06:21 pm

Narendra Awasthi

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन
Jila Dainik yatri Sangh demand, MEMU trains operated between Shuklaganj-Lucknow कानपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा उलट फेर किया गया है। इस रूट पर चलने वाली सभी मेमू ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला दैनिक यात्री संघ के जिलाध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिज़वी ने उत्तर रेलवे मंडल प्रबंधक से मांग की है कि जिस प्रकार 12 साल पहले मेमू ट्रेनों का संचालन लखनऊ से उन्नाव के बीच किया गया था। उसी प्रकार इस बार भी किया जाए।
यह भी पढ़ें

 Public holiday: 10, 14 और 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर उन्नाव लखनऊ रेल मार्ग पर गंगा नदी का पुल पड़ता है जिसमें 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच मरम्मत का कार्य किया जाएगा जिसको देखते हुए इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। जिससे दैनिक यात्रियों को यात्रा करने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ‌ मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे को पत्र भेज कर उन्होंने मांग की है कि आज से 12 साल पहले भी रेलवे के गंगा पुल पर स्लीपर बदलने का काम हुआ था। उस समय रेल प्रशासन ने एक महीने तक मेमू ट्रेनों का संचालन लखनऊ से उन्नाव के बीच किया था। जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को काफी यात्रा करने में आसानी हो गई थी।
जिला दैनिक यात्री संघ के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा हैदर

हजारों यात्री करते हैं सफर

मुर्तजा हैदर ने बताया कि हजारों की संख्या में छात्र, अधिवक्ता, व्यापारी, किसान, मजदूर, कर्मचारी मेमो ट्रेन से यात्रा करते हैं। मेमो ट्रेनों से शुक्लागंज, मगरवारा, उन्नाव, सैनिक, अजगैन, कुसुंभी, जैतीपुर, हरौनी, पीपरसंड, अमौसी, मानकनगर, लखनऊ तक की यात्रा करते हैं। उन्होंने मांग की की 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक मेमू ट्रेनों का संचालन लखनऊ से शुक्लागंज के बीच कराया जाए जिससे दैनिक यात्रियों को आने-जाने में परेशानी ना हो। ‌
जिला दैनिक यात्री संघ का ज्ञापन

Hindi News / Unnao / जिला दैनिक यात्री संघ की उत्तर रेलवे डीआरएम से मांग: मेमू ट्रेनों का संचालन 12 साल पहले की तरह किया जाये

ट्रेंडिंग वीडियो