scriptजूनियर शिक्षक संघ की चेतावनी, 15 दिनों के अंदर इन 11 मांगों को करें पूरा, नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन | Junior shikshak Sangh warning, fulfill these 11 demands, otherwise sit-in protest | Patrika News
उन्नाव

जूनियर शिक्षक संघ की चेतावनी, 15 दिनों के अंदर इन 11 मांगों को करें पूरा, नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन

Junior shikshak Sangh warning, fulfill these 11 demands उन्नाव में जूनियर शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में कुल 11 सूत्री मांगे हैं। जिनमें मानव संपदा पोर्टल को अपडेट करना भी शामिल है। ‌

उन्नावJan 21, 2025 / 06:58 am

Narendra Awasthi

ज्ञापन देते जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी
Junior shikshak Sangh warning, fulfill these 11 demands उन्नाव में जूनियर शिक्षक संघ ने समस्याओं का समाधान 15 दिनों में करने की मांग की है। नहीं होने पर धरना एवं प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। संगठन की प्रमुख मांगों में 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की पेंशन और फंड आदेश, मानव संपदा पोर्टल का नवविकसित मॉडल को लागू करना, शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान करना आदि शामिल है। 11 सूत्री मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी और लेखा अधिकारी को सौंपा गया है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद थे। ‌
यह भी पढ़ें

सेना में सूबेदार की पत्नी और बेटा-बेटी का शव कमरे के अंदर मिला, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जूनियर शिक्षक संघ ने मांग है कि 31 मार्च 25 को सेवानिवृत और स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने वाले शिक्षकों की सूची आदेश जारी करें।‌ पेंशन और फंड पत्रावली अभी ब्लॉक और शिक्षकों के पास ही है। जिन्हें मंगवाकर शासन की मंशा के अनुरूप एडी बेसिक कार्यालय लखनऊ और लेखा कार्यालय भेजी जाए। जिससे 31 मार्च को पेंशन आदेश और फंड सेवानिवृत्त शिक्षकों के खातों में पहुंच जाए। चयन और प्रोन्नत वेतनमान की पत्रावलियां खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित पड़ी हैं। उनका भी निस्तारण किया जाए। 
ज्ञापन देते जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी

मानव संपदा पोर्टल को अपडेट किया जाए

मांग पत्र में बताया गया है कि शासन ने मानव संपदा पोर्टल के नव विकसित मॉडल को लागू करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया है। इन फाइलों का भी निस्तारण शीघ्र किया जाए। मानव संपदा पोर्टल के लिए राज्य स्तर पर गठित पीएमयू के माध्यम से विकसित नवीन मॉड्यूल का उपयोग किया जाए। ‌ सफीपुर के 63 शिक्षकों का एरियर नहीं भेजा गया है। जिसे शीघ्र भेजा जाए।
जूनियर शिक्षक संघ का ज्ञापन

विद्यालय में भेजी जाने वाली धनराशि को मदवार भेजा जाए

मांग पत्र में लिखा गया है कि विद्यालय में भेजी जाने वाली धनराशि को मदवार सूची के साथ भेजा जाए।‌ जिससे कि धनराशि खर्च करने में कोई विवाद की स्थिति इतना उत्पन्न हो।‌‌ एमडीएम (मिड डे मील) योजना के अंतर्गत बनने वाले भोजन के लिए दिए जाने वाले बजट में परिवर्तन किया गया है। नए बजट के साथ फल और चिक्की की पूरी धनराशि भेजी जाए। 
जूनियर शिक्षक संघ का ज्ञापन

वेतन कटौती को तत्काल बहाल किया जाए

शिक्षकों ने 1 दिन की वेतन कटौती के संबंध में प्रार्थना पत्र और आख्या उपलब्ध करा दी है। इसके बाद भी वेतन बहाल नहीं किया गया है। सभी का वेतन तत्काल बहाल कराया जाए। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षकों के रोके गए वेतन भी तत्काल भुगतान करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त पारस्परिक स्थानांतरण करने वाले शिक्षकों का बोनस, महंगाई भत्ता के एरियर भुगतान, सेवा पुस्तिका में अर्जित और चिकित्सीय अवकाश का सही विवरण अंकित करने, रसोईयों का मानदेय शीघ्र भिजवाने आदि की भी मांग की गई है। 

15 दिनों के अंदर करें समस्याओं का समाधान

शिक्षक नेताओं ने इन मांगों के साथ चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर उपरोक्त समस्याओं का समाधान कर दिया जाए। नहीं तो धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महामंत्री अनुपम मिश्रा, उमेश चंद्र मिश्रा, तौसीफ अली खान, रामचंद्र सिंह, अनूप कुमार शुक्ला, रजनी वर्मा, सुमंत आदि मौजूद थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित विज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव और लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी को दिया गया है। 

Hindi News / Unnao / जूनियर शिक्षक संघ की चेतावनी, 15 दिनों के अंदर इन 11 मांगों को करें पूरा, नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो