महाशिवरात्रि: विशाल शोभा यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्ट, यात्रा पर निकलने से पहले देख ले रूट चार्ट
Route diverted in view of huge procession, check route chart उन्नाव में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखते हुए रुट डाइवर्ट किया गया है। किसी भी वाहन को 26 फरवरी के दिन सुबह 8 बजे से प्रवेश नहीं करनी दिया जाएगा। हल्के और भारी वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा।
Route diverted in view of huge procession, check route chart उन्नाव में महाशिवरात्रि के अवसर पर रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके अनुसार शहर के अंदर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। कल 8 पॉइंट से डायवर्जन होगा। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बाईपास से आने वाले सभी भारी, कमर्शियल वाहन उन्नाव बाईपास से अजगैन, मोहान की तरफ होते हुए आगे जाएंगे। शहर में घुसने की इजाजत नहीं होगी। इसी प्रकार बांगरमऊ, सफीपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को चकलवंशी से डायवर्ट किया जाएगा। उन्हें शहर की तरफ नहीं आ पायेंगे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के यातायात निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार गदन खेड़ा से शहर के अंदर आने वाले भारी और कॉमर्शियल वाहनों को बदरका चौराहे से गंतव्य तक जाने की इजाजत होगी। शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मरहला चौराहे से शहर की तरफ आने वाले भारी कमर्शियल वाहनों को बदरका चौराहे से आगे जाने की इजाजत होगी। कब्बा खेड़ा, पुलिस ऑफिस से बड़े चौराहे की तरफ आने वाले ई रिक्शा, हल्के व निजी वाहनों को जुलूस के दौरान पुलिस ऑफिस तिराहा से प्रकाश गेस्ट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
शहर के अंदर वाहनों को आने की इजाजत नहीं
अचलगंज, गांधी तिराहा से छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा की तरफ आने वाले ई-रिक्शा व छोटे वाहनों, निजी वाहनों को जुलूस के दौरान गदन खेड़ा या फिर करोवन मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। हरदोई पुल से आईबीपी चौराहा की तरफ ई-रिक्शा, छोटे वाहन व निजी वाहनों को लखनऊ बाईपास या फिर प्रकाश गेस्ट हाउस की तरफ डाईवर्ट किया जाएगा। मगरवारा की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को नहर, वकीलों का रामलीला मैदान से गदन खेड़ा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह से वाहन पीडी नगर होते हुए गदन खेड़ा, बाईपास पहुंचेंगे।
Hindi News / Unnao / महाशिवरात्रि: विशाल शोभा यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्ट, यात्रा पर निकलने से पहले देख ले रूट चार्ट