सीएम योगी ने क्या कहा ?
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट सत्र को लेकर सीएम योगी विधानपरिषद को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तो परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने की बजाय बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। स्कूलों में आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अब प्रदेश में कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी।
अखिलेश पर साधा निशाना
सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि हमारे विपक्षी दल पहले किसी चीज का उपहास उड़ाते हैं, विरोध करते हैं, चर्चा से भागने का प्रयास करते हैं और अंततः उसको स्वीकृति भी देने के लिए तत्पर होते हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी स्नान करके आ गए, यह उनकी स्वीकृति का ही प्रमाण है।
प्रयागराज ने देश को दिखाया आइना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या और काशी में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। प्रयागराज ने देश के उन लोगों को आईना दिखाने का काम किया है, जो भारत और भारतीयता को, सनातन परंपरा को अक्सर कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते थे।