भाजपा विधायकों ने किया हंगामा
शिक्षा मित्रों की तुलना कुत्ता टहलाने वाले से करने पर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष पर पहले भी शिक्षा मित्रों की तुलना जानवरों से करने का आरोप लगाया और मांग की कि उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए।
रागिनी सोनकर ने उठाए हत्या के मामले
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा- पीडीए परिवार के सदस्यों की हत्या को पुलिस आत्महत्या करार दे रही है। पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा। महिलाओं और एससी-एसटी पर अत्याचार हो रहे हैं। पोस्टमॉर्टम भी डॉक्टरों के पैनल से नहीं कराया जा रहा। वीडियोग्राफी भी नहीं कराई जा रही है। वित्त मंत्री ने दिया जवाब
इसका जवाब मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया। उन्होंने कहा- आप पता नहीं कहां से आंकड़े लेकर आती हैं। 2016 की तुलना में 2024 में 41% हत्याएं कम हुईं। 2016 में 4667 हत्याएं हुईं जबकि 2024 में 2753 हत्याएं हुई। वहीं, आज विधानसभा की कार्यवाही देखने 7 किन्नर भी पहुंचे। इस दौरान यूपी ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की सलाहकार सदस्य देविका देवेंद्र ने कहा कि मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। मैं भी उत्तर प्रदेश की बेटी हूं।