scriptशिक्षा मित्रों ने मानदेय पर सरकार का बड़ा फैसला, सपा विधायक ने कहा-मंत्री के यहां कुत्ता घुमाने वाले को 30 हजार मिल रहा और…  | UP Government big decision on salary of siksha mitra teachers | Patrika News
लखनऊ

शिक्षा मित्रों ने मानदेय पर सरकार का बड़ा फैसला, सपा विधायक ने कहा-मंत्री के यहां कुत्ता घुमाने वाले को 30 हजार मिल रहा और… 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का माहौल आज काफी गर्म रहा। सपा विधायकों ने सरकार से सवाल पर सवाल दागते रहें। रागिनी सोनकर ने प्रदेश में हत्या के मामलों पर सवाल उठाया तो शिक्षामित्र शिक्षकों का मुद्दा भी गर्माता दिखा।  

लखनऊFeb 25, 2025 / 08:38 pm

Nishant Kumar

उत्तर प्रदेश विधानसभा

उत्तर प्रदेश विधानसभा

यूपी विधानसभा में सपा विधायक राकेश वर्मा के एक सवाल के जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने का कोई विचार नहीं है। यानी, उन्हें अभी भी 10 हजार रुपये प्रतिमाह ही मिलेंगे। इस पर सपा विधायक ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षा मित्रों को बंधुआ मजदूर बना दिया है। उन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री के यहां कुत्ता घुमाने वाले को भी 30 हजार रुपये मिल रहे हैं, लेकिन जो शिक्षक बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं, उनकी स्थिति सुधारने की कोई कोशिश नहीं की जा रही।

भाजपा विधायकों ने किया हंगामा 

शिक्षा मित्रों की तुलना कुत्ता टहलाने वाले से करने पर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष पर पहले भी शिक्षा मित्रों की तुलना जानवरों से करने का आरोप लगाया और मांग की कि उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए।

रागिनी सोनकर ने उठाए हत्या के मामले 

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा- पीडीए परिवार के सदस्यों की हत्या को पुलिस आत्महत्या करार दे रही है। पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा। महिलाओं और एससी-एसटी पर अत्याचार हो रहे हैं। पोस्टमॉर्टम भी डॉक्टरों के पैनल से नहीं कराया जा रहा। वीडियोग्राफी भी नहीं कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

शिक्षामित्रों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा मर्जी का ट्रांसफर, मानदेय बढ़ाने पर क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री?

वित्त मंत्री ने दिया जवाब 

इसका जवाब मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया। उन्होंने कहा- आप पता नहीं कहां से आंकड़े लेकर आती हैं। 2016 की तुलना में 2024 में 41% हत्याएं कम हुईं। 2016 में 4667 हत्याएं हुईं जबकि 2024 में 2753 हत्याएं हुई। वहीं, आज विधानसभा की कार्यवाही देखने 7 किन्नर भी पहुंचे। इस दौरान यूपी ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की सलाहकार सदस्य देविका देवेंद्र ने कहा कि मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। मैं भी उत्तर प्रदेश की बेटी हूं।

Hindi News / Lucknow / शिक्षा मित्रों ने मानदेय पर सरकार का बड़ा फैसला, सपा विधायक ने कहा-मंत्री के यहां कुत्ता घुमाने वाले को 30 हजार मिल रहा और… 

ट्रेंडिंग वीडियो