नहीं होगी छुट्टी: 30 और 31 मार्च को खुलेगा कार्यालय, देखें जारी किया गया आदेश
No holiday Office open on 30 and 31 March, order issued उन्नाव में 30 और 31 मार्च को उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुला रहेगा। एआरटीओ प्रशासनिक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सामान्य कार्य दिवस की भांति कार्यालय काम करेगा। कलेक्ट्रेट में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक भी आयोजित की गई।
No holiday Office open on 30 and 31 March, order issued उन्नाव में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिये हैं कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर वाहन से संबंधित सभी दस्तावेजों को अपडेट कर लें। जिसमें चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र सत्यापन, नेत्र परीक्षण, वाहन फिटनेस, बीमा आदि शामिल है। इधर उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने बताया है कि 30 और 31 मार्च को परिवहन कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुला रहेगा।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल हाल में जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिसमें वहां से संबंधित सभी दस्तावेजों के निरीक्षण करने को कहा गया है। बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।
30 और 31 मार्च को खुलेगा कार्यालय
उन्नाव में 30 और 31 मार्च को उप संभागीय परिवहन कार्यालय खुला रहेगा। इस दौरान कार्यालय में टैक्स जमा किए जाएंगे। उप संभागीय परिवहन अधिकारी श्वेता वर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष सत्र की समाप्ति को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
शासन के वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
एआरटीओ प्रशासनिक ने बताया कि शासन के वित्त विभाग अनुभाग-01 से 11 मार्च 2025 को जारी शासनादेश के अनुसार वित्त कार्यालय से संबंधित समस्त अनुभाग सामान्य कार्य दिवस की भांति काम करेंगे। जिसको देखते हुए 30 मार्च रविवार और 31 मार्च सोमवार को विभाग खुला रहेगा। उन्होंने प्रधान सहायक राकेश कुमार पाल और वरिष्ठ सहायक अनुराग शुक्ला को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्यालय में उपस्थित होकर टैक्स जमा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Hindi News / Unnao / नहीं होगी छुट्टी: 30 और 31 मार्च को खुलेगा कार्यालय, देखें जारी किया गया आदेश