उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। चौकी प्रभारी नेवरना थाना अचलगंज ध्रुव सिंह परिहार को थाना बांगरमऊ भेजा गया है। इसी प्रकार थाना बांगरमऊ से उप निरीक्षक जितेंद्र पांडे को चौकी प्रभारी नेवरना थाना अचलगंज बनाया गया है। चौकी परियर थाना सफीपुर से उप निरीक्षक दिनेश कुमार को चौकी प्रभारी पावा थाना मांखी, थाना असोहा से उप निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत को चौकी परियर थाना सफीपुर, चौकी प्रभारी पावा थाना मांखी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र को थाना असोहा भेजा गया है।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी भी बदले गए
इसी प्रकार चौकी प्रभारी गुलरिहा थाना मौरावां उप निरीक्षक पंकज राज शरद को चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली अरुण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी गुलरिहा थाना मौरावां, चौकी प्रभारी किला थाना कोतवाली राजेश कुमार को चौकी प्रभारी ललऊ खेड़ा थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी दोस्ती नगर थाना कोतवाली इंद्रदेव उपाध्याय को चौकी प्रभारी किला थाना कोतवाली के पद पर भेजा गया है।
पुलिस लाइन से इन्हें हटाया गया
पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी दोस्ती नगर थाना सदर कोतवाली, उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना बेहटा मुजावर, उप निरीक्षक मोर मुकुट पांडे को थाना पुरवा, उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को थाना बेहटा मुजावर, उप निरीक्षक सर्वेश कुमार राना को थाना आसीवन, उप निरीक्षक हरी निवास शर्मा को चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर बनाया गया है।
इनका भी हुआ स्थानांतरण
चौकी प्रभारी ऊंचगांव थाना बारासगवर उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव को थाना बारासगवर थाना, थाना एएचटी महिला उप निरीक्षक उमा अग्रवाल को थाना कोतवाली, थाना कोतवाली से महिला उप निरीक्षक अर्चना शुक्ला को महिला आयोग प्रकोष्ठ अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन भेजा गया है।