scriptउन्नाव सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, 24 लाख रुपए के 111 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद | Unnao surveillance team got a big success, 111 mobiles worth Rs 24 lakh recovered | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, 24 लाख रुपए के 111 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद

Mobiles worth about 24 lakh rupees recovered उन्नाव में पुलिस ने करीब 24 लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्नावApr 25, 2025 / 05:03 pm

Narendra Awasthi

Mobiles worth about 24 lakh rupees recovered उन्नाव में 24 लाख के रुपए के 111 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए गए। जिन्हें उनके मालिकों को दिया गया। महंगे और कीमती मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। उन्होंने पुलिस को शुक्रिया अदा किया। एसपी दीपक भूकर ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।‌ उन्होंने बताया कि गुमशुदा मोबाइल के शत प्रतिशत बरामदगी के खड़े निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद मोबाइल को अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया है। ‌

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Pahalgam attack: मुख्यमंत्री बोले- जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस को खोए, गुम हुए मोबाइल को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि सर्विलांस टीम को यह सफलता हाथ लगी है। जिन्होंने करीब 24 लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं। जिन्हें उनके ओरिजिनल मलिक को सौंपा गया है। इसके पहले भी सर्विलांस टीम मोबाइल बरामद कर चुकी है। अब तक 400 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।

मोबाइल मिलने की आशा छोड़ चुके थे

बरामद मोबाइल में अलग-अलग कंपनियों के महंगे मोबाइल भी है। जिन्हें पाकर उनके मालिकों ने उन्नाव पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गई चीज मिलन बहुत बड़ी बात है। बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी निखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रशांत चौहान, कांस्टेबल शुभम तोमर, प्रशांत बालियान, अरुण यादव शामिल थे।

Hindi News / Unnao / उन्नाव सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, 24 लाख रुपए के 111 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो