scriptउन्नाव: पुलिस लाइन में मौजूद दो निरीक्षकों, दो उप निरीक्षकों को मिली नई तैनाती, एक लाइन हाजिर | Unnao: Two inspectors and four sub-inspectors got new posting | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव: पुलिस लाइन में मौजूद दो निरीक्षकों, दो उप निरीक्षकों को मिली नई तैनाती, एक लाइन हाजिर

उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षकों और चार उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।‌ आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद चौकी पर नई तैनाती की गई है। देखें पूरी सूची-

उन्नावJan 29, 2025 / 09:32 am

Narendra Awasthi

उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने कुल 6 निरीक्षक और उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें दो निरीक्षक और दो ही उप निरीक्षक को पुलिस लाइन से निकालकर नई जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एक उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन भेजा गया है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने यह परिवर्तन किया है। जिसमें चौकी प्रभारी रसूलाबाद थाना आसीवन में नई तैनाती की गई है। प्रभारी डीसीआरबी के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री सम्मान निधि: 17 स्टेप्स में घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, इसके बिना नहीं मिलेगी निधि

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी एसजेपीयू बनाया है। इसके साथ ही निरीक्षक मोहम्मद इरशाद त्यागी को पुलिस लाइन से प्रभारी सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, संचालन सेल, ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ, एसपीसी सेल के पद पर स्थानांतरित किया है।

राममोहन सिंह लाइन हाजिर

उप निरीक्षक अरविंद पांडे को चौकी प्रभारी रसूलाबाद थाना आसीवन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना फतेहपुर 84 भेजा गया है। जबकि उप निरीक्षक राममोहन सिंह को थाना औरास से पुलिस लाइन आने का आदेश दिया गया है। उप निरीक्षक निखिलेश कुमार को पुलिस लाइन से आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना औरास भेजा गया है।

Hindi News / Unnao / उन्नाव: पुलिस लाइन में मौजूद दो निरीक्षकों, दो उप निरीक्षकों को मिली नई तैनाती, एक लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो