लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से महिला आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली में उत्तरी दिल्ली जिला के गुलाबी बाग थाना पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक रिंकू ने तहरीर दी। अपनी तहरीर उन्होंने बताया कि बीते 10 जुलाई की सुबह 8 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे फूड किंग प्लाजा से रीना देवी निवासी डोमपारा जिला धनबाद झारखंड चकमा देकर फरार हो गई है। एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 262 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना इंस्पेक्टर क्रीम रामनारायण यादव को दी गई।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
इस बीच 10 जुलाई को ही रात 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बदली पुरवा पुल के पास फरार रीना देवी खड़ी है। मुखबिर से मिली सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रीना देवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम ने निर्मित इंस्पेक्टर अपराध रामनारायण यादव, हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार द्विवेदी, महिला कांस्टेबल पूजा शामिल थी।