scriptमोबाइल के साथ युवक रेल पटरियों के बीच लेट गया, इसी बीच धड़धड़ाते ट्रेन गुजर गई, फिर जो हुआ | Young man made video himself lying between Lucknow Kanpur railway tracks | Patrika News
उन्नाव

मोबाइल के साथ युवक रेल पटरियों के बीच लेट गया, इसी बीच धड़धड़ाते ट्रेन गुजर गई, फिर जो हुआ

Young man made video himself lying between Lucknow Kanpur railway tracks उन्नाव में एक युवक रील बनाने के चक्कर में रेल की पटरियों के बीच लेट गया। उसके हाथ में मोबाइल भी था। इसी बीच ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। यह देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

उन्नावApr 07, 2025 / 11:38 pm

Narendra Awasthi

रील बनाने का शौक
Young man made video himself lying between Lucknow Kanpur railway tracks उन्नाव में युवाओं के बीच रील बनाने का शौक खतरनाक होता जा रहा है। अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। इसी प्रकार की एक घटना कानपुर लखनऊ रेल लाइन मार्ग पर सामने आई। जब एक युवक रील बनाने के लिए मोबाइल लेकर पटरिया में के बीच लेट गया और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला लखनऊ-कानपुर रेलवे लाइन पर स्थित कुसुंबी रेलवे स्टेशन के पास का है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

आठ अप्रैल से मौसम लेगा यू-टर्न, 12 अप्रैल तक आंधी तूफान, बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में खतरनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक के मोबाइल लेकर पटरिया के बीच पेट के बल लेट गया। सामने से धड़ाधड़ाते हुए ट्रेन आ रही थी। लेकिन युवक मोबाइल लेकर लेट गया और ट्रेन ऊपर से निकल गई।‌ वीडियो में दिख रहा है कि बाहर खड़ा एक युवक भी मोबाइल से वीडियो बना रहा है। मामला सामने आने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई।
रील बनाने का शौक

जीआरपी ने किया गिरफ्तार

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्थित जीआरपी ने वीडियो के आधार पर खोज शुरू की। जीआरपी दरोगा मनोज कुमार ने युवक के के विषय में जानकारी प्राप्त की। पता चला कि रंजीत चौरसिया न्योतनी हसनगंज का रहने वाला है। पुलिस ने रेलवे अधिनियम के अंतर्गत युवक को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

Hindi News / Unnao / मोबाइल के साथ युवक रेल पटरियों के बीच लेट गया, इसी बीच धड़धड़ाते ट्रेन गुजर गई, फिर जो हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो